मप्र कार्यभारित एवम दैनिक वेतनभोगी श्रमिक महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सोपा ज्ञापन*

Breaking Ticker

मप्र कार्यभारित एवम दैनिक वेतनभोगी श्रमिक महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सोपा ज्ञापन*

 *मप्र कार्यभारित एवम दैनिक वेतनभोगी श्रमिक महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों  ने विभिन्न मांगों को लेकर सोपा ज्ञापन*

*मुख्यमंत्री कर रहे कर्मचारियों का भला फिर हमारी अनदेखी क्यो.....दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। मप्र मे डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री की सरकार कर्मचारियों  के हितों में क़ई कार्य कर रही हैं। लेकिन दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को क़ई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है जिसके चलते मंगलवार को दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने पूरे प्रदर्श में जिला और अनुभाग स्तर पर अपनी 


*13 सूत्रीय मांगों को लेकर सोपा ज्ञापन*

मप्र कार्यभारित एवं दैनिक वेतन भोगी श्रमिक संघ के बैनर तले व नेतृत्व में पेटलावद क्षेत्र के समस्त दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने  माननीय मुख्यमंत्री महोदय मप्र शाशन के नाम अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर सामूहिक रूप से एकत्रित होकर मंगलवार को एक ज्ञापन स्थानीय अनुविभागीय कार्यालय में सोपा । ज्ञापन एसडीएम तनुश्री मीणा की ओर से नायब तहसीलदार सुश्री अंकिता भिंडे ने लिया । 

*कर्मचारियों ने एक स्वर में की सरकार से मांगो को पूरा करने के लिये उठाई आवाज*



ज्ञापन का सोपते हुए कर्मचारियों ने कर्मचारी एकता जिंदाबाद ओर हमारी मांगे पूरी करो नारे लगाते हुए सरकार से अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की बात रखी । ज्ञापन सोपते समय पेटलावद अनुभाग के समस्त दैनिक वेतनभोगी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"