अणु पब्लिक स्कूल थान्दला के विद्यार्थियों की जिला स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन

Breaking Ticker

अणु पब्लिक स्कूल थान्दला के विद्यार्थियों की जिला स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन



राजेश डामर मनोज उपाध्याय

 *अणु पब्लिक स्कूल थान्दला के विद्यार्थियों की जिला स्तरीय जूडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ इस मुकाम को हासिल किया है। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता (25 से 45 किलो ग्राम)के चयन के लिए आयोजित इस स्पर्धा में प्रदक्षिणा मोड आराध्य राठौड़, इशिका राठौड़, तस्नीम लखारा, प्रणाली देवलिया, कृपांशी डामोर एवं समर्थ डिंगा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया*।

*प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होना विद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 4 विद्यार्थियों का प्रतीक्षा सूची में स्थान बनाना भी एक अच्छा प्रदर्शन है*।


*विद्यालय की खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने की पहल सराहनीय है। आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन की कामना है*।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"