*तीर्थस्थली श्रंगेश्वरधाम पर दो दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव का हो रहा आयोजन*
*लेवे धर्म लाभ*
(मनोज पुरोहित )
पेटलावद। पेटलावद क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रंगेश्वरधाम पर गुरुपूर्णिमा पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दो दिवसीय गुरु पुर्णिमा महोत्सव का आयोजनहोने जा रहा है ।
*होंगे क़ई आयोजन*
प्राचीन तपस्थली श्रंगेश्वरधाम में सद्गुरु श्री 1008 ब्रह्मलीन श्री काशिगिरी जी बाबा कि कृपा से गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन रखा जा रहा है जिसमे 09 जुलाई बुधवार को रात्रि 08 बजे से भजन सन्ध्या तो 10 जुलाई गुरुवार को सुबह 07 से 12 बजे गुरु महाराज का महाभिषेक ,12.15 बजे गुरुपूजन महाआरती ओर 01 बजे महाप्रसादी का आयोजन होगा ।
*लेवे धर्मलाभ*
श्री महंत रामेश्वर गिरिजी महाराज (गादीपति) ,भंडारा समित्ति गुरुभक्तमण्डल श्रंगेश्वरधाम झकनावदा के द्वारा समस्त गुरु भक्तो से धर्म लाभ लेने की विनती अपील की है।