अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न*

Breaking Ticker

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न*

 *अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला  स्तरीय बैठक हुई संपन्न*

*सामूहिक हनुमान चालीसा का हुआ पाठ*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। राष्ट्रीय बजरंग दल मालवा प्रांत प्रान्त महामंत्री महेशकांत  चौहान ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि झाबुआ जिले के हर वार्ड,हर गांव,हर शहर में 5000 हजार हनुमान चालीसा केंद्र की शुरुआत करना है इस महा अभियान के लिए झाबुआ जिले के प्रत्येक गांव से कार्यकर्ता को जोड़ा जाएगा हनुमान चालीसा केंद्र का लक्ष्य संपूर्ण हो जाए ऐसी संपूर्ण जिलों की संरचना बनाना है। तहसील गांव की जहां समितियां नहीं बनी है वहां समिति बनाना है।


सभी कार्यकर्ताओ कि संगठन को गति देने के लिए शहर शहर गांव गांव से कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़कर हनुमान चालीसा शक्ति केंद्र स्थापित करके संगठन को और मजबूत किया जा सकता है।

अंतर राष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रान्त संगठन महामंत्री संजय जी यादव ने सभी पदाधिकारी को महीने में कितने प्रवास के दिन की योजना बनाते हैं दो दिन चार दिन 6 दिन इसकी सूची बनाकर योजना बनाई। 



हनुमान चालीसा समापन के पश्चात 15 लोगों को फोन करें और उनसे पूछे कि आपके क्षेत्र में हनुमान चालीसा शुरुआत करना है जो हां कहे उन लोगों की सूची बनाकर प्रांत में भेजना है। 

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के सौजन्य से संगठन के बैनर तले ग्राम बनी से शिंगेश्वर महादेव धाम तक कांवड़ यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है ।

बैठक में मुख्यरूप उपस्थित अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद मालवा प्रांत संगठन प्रांत महामंत्री संजय जी यादव, राष्ट्रीय बजरंग दल मालवा प्रांत  महामंत्री महेश कांत चौहान उपस्थित रहे। इस दौरान नए दायित्व की घोषणा की गई।

*इनकी रही उपस्थिति*

अंतर राष्ट्रीय हिंदू परिषद के आयाम मै तहसील अध्यक्ष गोविंद पाटीदार रायपुरिया, तहसील उपाध्यक्ष नरेंद्र पवार, तहसील महामंत्री हरिओम पाटीदार, तहसील मंत्री विजय वर्मा,

तहसील सहमंत्री नारायण बैरागी,तहसील कोषाध्यक्ष श्रवण पाटीदार, राष्ट्रीय बजरंग  दल के आयाम मै तहसील कार्यकारी अध्यक्ष निश्चल शर्मा,तहसील महामंत्री विजय पाटीदार, तहसील मंत्री श्रवण पाटीदार, तहसील मंत्री इंद्रजीत सिंह पवार, तहसील सहमंत्री हरिओम दास वैरागी, तहसील सहमंत्री विरमदेव पाटीदार, राष्ट्रीय छात्र परिषद के आयाम मै तहसील अध्यक्ष लखन भूरिया, तहसील उपाध्यक्ष जतिन पाटीदार, तहसील उपाध्यक्ष देवेंद्र बैरागी, तहसील मंत्री अजय शर्मा, तहसील सहमंत्री कपिल पाटीदार, राष्ट्रीय किसान परिषद के तहसील अध्यक्ष गोविंद पाटीदार बनी,हनुमान चालीसा केंद्र प्रभारी तहसील अध्यक्ष श्याम मंडोर आदि कार्यकर्ता की नियुक्ति की गई।

जिला वृद्ध बैठक मैं पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्यरूप उपस्थित पदाधिकारी महेशकांत चौहान मालवा प्रान्त महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल, संजय यादव संगठन मालवा प्रांत प्रान्त महामंत्री अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद

शिंगेश्वर महादेव धाम श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा महंत श्री रामेश्वर गिरी महाराज जी का आश्रम जाकर स्वागत सम्मान और आशीर्वाद लिया।

आशाराम बापू आश्रम के गुरु जी जीतू भाई कश्मीरी पंडित संचालक आशाराम आश्रम पेटलावद का स्वागत सम्मान किया गया। 

वासुदेव आंजना जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, प्रकाश चौधरी जिला महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल, शैलेंद्र सिंह राठौड़ जिला कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, सुरपाल सिंह चौहान जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान परिषद  जिला पदाधिकारी, और तहसील पदाधिकारी, वार्ड,नगर ,ग्राम समितियो के  पदाधिकारि उपस्थित थे।

जिला महामंत्री प्रकाश चौधरी ने हिंदू हेल्प लाइन के बारे मैं सभी कार्यकर्ता को बताते हुए हिंदू हेल्प लाइन नंबर 02066803300, 07588682181 

24 घंटे देशभर सेवा इमरजेंसी मै मदद के लिए समस्या निवारण की व्यवस्था और नेटवर्क 1.आरोग्य 2.प्रवास 3.शासन/प्रशासन 4. कानून/न्याय 5. धार्मिक(दर्शन) बताया।

जिला वृद्ध बैठक का आभार  वाशुदेव आंजना जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल ने माना।

उक्त जानकारी राष्ट्रीय बजरंग दल मालवा प्रान्त  प्रांत महामंत्री महेशकांत चौहान द्वारा दी गई।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"