जिंदा बेटी का किया माँ बाप ने पिंडदान ओर श्राद्ध ,भाई ने कराया मुंडन, छपवाई शोक पत्रिका तोड़ा हर नाता*

Breaking Ticker

जिंदा बेटी का किया माँ बाप ने पिंडदान ओर श्राद्ध ,भाई ने कराया मुंडन, छपवाई शोक पत्रिका तोड़ा हर नाता*

 *जिंदा बेटी का किया माँ बाप ने पिंडदान ओर श्राद्ध ,भाई ने कराया मुंडन,  छपवाई शोक पत्रिका तोड़ा हर नाता*

*परिवार की मर्यादा को लांघ  शर्मशार करने वाली बेटी का परिजनों ने किया बहिष्कार*

*18 सालों के लाड़ दुलार पर भारी पड़ा लव, बेटी ने की लव मेरिज*ऐसी घटनाएं समाज को दिखा रही आईना*

(मनोज पूरोहित/मनोज उपाध्याय, राजेश डामर की विशेष रिपोर्ट)


झाबुआ ,,,हमारे देश मे आधी आबादी महिलाओं की है आज के प्रगतिशील युग मे  जहां  नारी को बराबरी का दर्जा दिया गया है ,हमारी बेटियो ने अपने उत्कर्ष कार्यो ओर योग्यता से अपने माँ बाप ,समाज ,क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर गौरवान्वित कर रहीं है , वही कभी कभी बेटियो कि नासमझी से ऐसी परिस्थिति भी निर्मित होती है जब परिजनों को शर्मशार भी होना पड़ता है । और इसी के चलते आजकल के  माता पिता और परिजन जब अपने सम्मान ओर मर्यादा को कलंकित होते देखते है तो वे नाजो से पाली बेटी के खिलाफ भी कठोर निर्णय लेने के लिये मजबूर हो जाते है ।


*मजबूर परिजनों ने तोड़ा बेटी से नाता*

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे  एक बेटी ने जब अपने परिवार और परिजनों की मर्यादा ओर सम्मान से खिलवाड़ किया तो परिजनों ने उसका जीवित श्राद्ध करते हुए तर्पण कर दिया

मध्यप्रदेश के पश्चिम सीमांत अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ में एक ऐसी घटना घटी, जिसने हर किसी का दिल झकझोर दिया। है दरअसल राजपूत परिवार की लाडली ने समाज की दीवारें तोड़कर अन्य  समाज के युवक से प्रेम विवाह कर लिया। लेकिन उसकी इस एक जिद ने पूरे परिवार की दुनिया ही बदल दी


*परिजनों ने किया  पिंडदान श्राद्ध ओर मुंडन छपवाई शोक पत्रिका*

नाराज परिवार और समाज ने बेटी को जीते जी मृत मान लिया। बाकायदा शोक पत्रिका छपवाकर पूरे समाज में बेटी के निधन की सूचना दे दी गई। 11 जुलाई, शुक्रवार के घर मातम सा माहौल था। घर, परिवार और समाज के लोग एकत्रित हुए। घर के बाहर टेंट लगाया गया। कुर्सी पर रखी पल्लवी की तस्वीर को माला पहनाई गई, छोटे भाई का मुंडन करवाया गया और जीते जी हर वह रस्म निभाई गई जो किसी के मरने के बाद की जाती है। जहां कभी बेटी की हंसी गूंजती थी, वहां अब उसकी याद में आंसू बह रहे थे।रस्में निभाने के साथ ही बेटी  के मामा और पिता ने भारी मन से ऐलान किया कि अब उनके लिए पल्लवी मर चुकी है, और जो भी उससे संबंध रखेगा, उनसे भी उनका कोई रिश्ता नहीं रहेगा।


*कर ली युवक युवती ने लव मैरिज*

युवक युवती  एक दूसरे को पसंद करते थे। युबक  के परिवार ने युवती  के घर अपने लड़के का रिश्ता भी भेजा, लेकिन समाज की बंदिशों के चलते युवती  के घरवालों ने इनकार कर दिया। 3 जुलाई को युवती परीक्षा देने झाबुआ गई और फिर लौटकर नहीं आई। घरवालों ने गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन कुछ ही दिनों बाद पल्लवी का वीडियो मैसेज आया-उसने युवकसे शादी कर ली थी और अब अपने फैसले पर अडिग थी।


*माता  पिता के प्यार दुलार पर भारी पड़ा लव*

इस एक फैसले ने मां-बाप के 18-20 साल के लाड़-प्यार, सपनों और उम्मीदों को पल भर में तोड़ दिया। जिस बेटी को आंखों का तारा समझा, उसकी याद में अब घरवालों ने अपने दिल पर पत्थर रखकर उसे जीते जी विदा कर दिया।



*समाज मे प्रतिष्ठा हुई धूमिल*तो कठोर मन से लिया परिजनों ने फैसला*

परिवार के लिए यह सिर्फ बेटी का जाना नहीं, बल्कि समाज में इज्जत, बाकी बेटियों के रिश्ते और अपनी पहचान का भी सवाल बन गया। मां-बाप जानते हैं कि अपने दिल के टुकड़े को कभी भुला नहीं पाएंगे, लेकिन समाज के डर और बाकी बेटियों के भविष्य के लिए वे निष्ठुर बन गए।

*समाज के लिये आईना है घटना*

यह घटना सिर्फ एक घर की नहीं, पूरे समाज की सोच का आईना है-जहां बेटी की आज़ादी, परिवार की इज्जत और समाज की परंपराएं अक्सर आमने-सामने आ जाती हैं।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"