शक्तिपीठ गायत्री मन्दिर पर आयोजित हुआ भव्य गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन*

Breaking Ticker

शक्तिपीठ गायत्री मन्दिर पर आयोजित हुआ भव्य गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन*

 *शक्तिपीठ गायत्री मन्दिर पर आयोजित हुआ भव्य गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। गायत्री शक्तिपीठ पेटलावद पर गुरुवार को  गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया । दो दिवसीय इस आयोजन में 9 जुलाई को प्रातः 6 बजे से शाम 6 बजे तक मंत्र जप और 7 बजे से दीपयज्ञ सम्पन्न हुआ । 10 जुलाई गुरु पूर्णिमा के दिन प्रातः 8 बजे से गुरु पूजन प्रारंभ हुआ जिसमें परिजनों ने  गुरु पूजन कर गुरु के प्रति अपना समर्पण  व्यक्त किया ।


इस अवसर पर महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला जी भूरिया ने भी गुरु पूजन किया । गायत्री परिवार की और से मंत्री जी का मंत्र दुपट्टा ओढ़ा कर गायत्री मां की तस्वीर भेट की गई । इस अवसर पर हुए पंच कुंडिय यज्ञ में सैकड़ों गायत्री परिजनों ने हजारों गायत्री मंत्र की आहुतियां प्रदान की यज्ञ के पश्चात गुरुदीक्षा और यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न हुआ । 

महाआरती के बाद लगभग 2 हजार लोगों ने महाप्रसादी का लाभ लिया ।





 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"