सरस्वती नंदन स्वामी भजनाश्रम वैकुंठधाम गुरुद्वारा में मना गुरुपूर्णिमा महोत्सव

Breaking Ticker

सरस्वती नंदन स्वामी भजनाश्रम वैकुंठधाम गुरुद्वारा में मना गुरुपूर्णिमा महोत्सव


श्री सरस्वती नंदन स्वामी भजनाश्रम वैकुंठधाम गुरुद्वारा 

               में मना गुरुपूर्णिमा महोत्सव 

मनोज उपाध्याय, राजेश डामर 

 थांदला । गुरुपूर्णिमा के अवसर पर श्री सरस्वती नंदन स्वामी भजनाश्रम वैकुंठधाम गुरुद्वारा मे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। श्री सरस्वतीनंदन स्वामी भजनाश्रम वैकुंठधाम गुरूद्वारा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरुपूर्णिमा का पुण्यकारी महोत्सव आषाण शुक्ल पूर्णिमा, गुरुवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। श्री सरस्वतीनंदन स्वामी भजनाश्रम धार्मिक न्यास के आश्रम प्रभारी पं. भूदेव आचार्य एवं न्यास तथा भक्त मंडल अध्यक्ष राजेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री ने बताया कि गुरुपूर्णिमा पर्व पर सुबह ब्रम्ह मुर्हत में 4 बजे श्री


सरस्वतीनंदनजी स्वामीजी की प्रतिमा का महाभिषेक किया गया उसके पश्चात् 6 बजे से मंगला आरती तथा 8 बजे सद्‌गुरू की पादुका पूजन की गई उसके पश्चात दोपहर 12 बजे महाआरती कर महाप्रसादी भंडारे का आयोजन रखा गया। ज्ञातव्य रहे कि गुरुपूर्णिमा पर आश्रम में श्री सरस्वतीनंदजी स्वामीजी के दर्शन एवं पूजन हेतु ना केवल झाबुआ जिले अपितु मप्र, गुजरात, राजस्थान एवं महाराष्ट्र में विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में गुरु भक्त पहुंचते है यहां दिनभर गुरु भक्तों का ताता लगा रहता है। नगर के पदमावती नदी के तट पर स्थित वैकुण्ठ धाम गुरुद्वारा क्षेत्र के लोगो की आस्था का महत्वपूर्ण केन्द्र है जहाँ पर गुरूपूर्णिमा पर्व भव्य तरीके से मनाया जाता रहा है।



 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"