श्री पितृरेश्वर धाम.. पितृ पर्वत (इंदौर) के दर्शन... एक दिवसीय निशुल्क यात्रा ..... । 23 जुलाई 20 25 बुधवार को प्रातः 09बजे प्रस्थान

Breaking Ticker

श्री पितृरेश्वर धाम.. पितृ पर्वत (इंदौर) के दर्शन... एक दिवसीय निशुल्क यात्रा ..... । 23 जुलाई 20 25 बुधवार को प्रातः 09बजे प्रस्थान

 श्री पितृरेश्वर धाम.. पितृ पर्वत (इंदौर) के दर्शन...

             एक दिवसीय निशुल्क यात्रा ..... । 

23 जुलाई 20 25 बुधवार को प्रातः 09बजे प्रस्थान 

मध्यप्रदेश के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश के दिग्गज नेता हरिनारायण यादव यात्रा में रहेंगे उपस्थित

झाबुआ,,मनोज उपाध्याय 

 श्री पंच मुखी बालाजी हनुमान मंडल पेटलावद के सौजन्य से श्रावण मास के सु अवसर पर एक दिवसीय निशुल्क यात्रा का आयोजन किया गया है प्रातः 09 बजे प्रस्थान कर दोपहर 03 बजे सुंदरकांड का पाठ कर हनुमान धाम के दर्शन, परिक्रमा की जावेगी।

इस यात्रा में मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय साथ ही प्रदेश के भाजपा दिग्गज नेता हरिनारायण यादव भी उपस्थित रहेंगे।

आप को बता दे की 

 पितेश्वर हनुमान भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बन गया है। यहां हनुमान जी अपने वृहद आकार में ध्यान मुद्रा में विराजमान हैं। साथ ही भगवान श्रीराम की भक्ति कर रहे हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी अष्ट धातु की प्रतिमा है। पितरेश्वर हनुमान मूर्ति को लगवाने से लेकर प्राण-प्रतिष्ठा तक का श्रेय कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को जाता है।


कैलाश विजयवर्गीय जब 2002 में इंदौर के महापौर थे। इस दौरान उन्होंने गोमट गिरी पहाड़ी के सामने देव धरम टेकरी पर बैठे हनुमानजी की सबसे बड़ी मूर्ति लगवाने का फैसला किया था। उन्होंने शहर के लोगों से आग्रह किया कि वे ‘पितृ पर्वत’ पर अपने पितरों के नाम से एक पौधा लगाएं। इसकी शुरुआत हुई तो 20 सालों में लोगों ने पितृ पर्वत पर हजारों पौधे रोपे।
आयोजक विनय पाटीदार द्वारा बताया गया कि श्रावण मास के चलते हैं सभी माता बहनों के लिए एकदिवसीय यात्रा निकाली गई है जो की पूर्णता निशुल्क है साथ ही हमेशा ऐसे आयोजन होते रहते है 
राम-राम करते बैठे हैं हनुमान*... बात 2002 की है, जब कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के मेयर थे

  कैलाश विजयवर्गीय ने 20 सालों तक अन्न ग्रहण नहीं किया था। पितृ पर्वत में लोग पितरों के नाम से एक पौधा लगाते हैं। हनुमान जी की यह प्रतिमा करीब 72 फीट ऊंची है।श्रावण मास के पावन पर्व पर जो भी श्रद्धालुजन यात्रा करना चाहे वो आयोजक विनय पाटीदार के  नेतृत्व में आयोजन हो रहा जो भी माता बहन चलना चाहते है वह इस नंबर पर संपर्क  करे 7477229472 को इस दूरभाष नंबर पर लिखवा सकते है। इस धार्मिक यात्रा के आयोजक कैलाश विजयवर्गीय फैन्स क्लब एवं विनय पाटीदार रायपुरिया के द्वारा यात्रा का आयोजन किया गया है।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"