*विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी मालवा प्रान्त का 07 दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण शिविर हो रहा आयोजित*
*बहन बेटियो को करने जागृत ओर प्रशिक्षीत ओर भविष्य की चुनोतियों से करने मुकाबला , नगर में पहली बार अभूतपूर्व शिविर*
*सनातनियो को सजग होने का आ गया समय*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। आज सनातन धर्म लगातार चुनोतियों का सामना करना रहा हे। मानवता के दुश्मन जिहादी मानसिकता फिर एक बार देश मे बड़ी चुनोति के रूप ने दिखायी दे रहे हे। देश के विभिन्न राज्यो में हो रहे हिन्दू अत्याचारों ओर योजनाबद्ध तरिके से हमारी बहन बेटियो को निशाना बनाया जा रहा हे।
*शौर्य प्रशिक्षण 11 से 18 मई तक हो रहा आयोजित*
ऐसे में हमारी वहन बेटियों जाग्रत हो सशक्त हो ,शस्त्र से प्रशिक्षित हो इस उद्देश्य विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी संघठन 07 दिनों का शौर्य प्रशिक्षण बहनों का पेटलावद में लगा रही है । उक्त शिविर नगर के खुशबू पैलेस गार्डन थांदला रोड पेटलावद में दिनांक 11 से 18 मई 2925 तक आयोजित होगा ।
*400 से ज्यादा बेटियां प्राप्त रहेगी 07 दिवस तक शिविर में*
इस शिविर में मालवा प्रान्त भर से लगभग 400 सँख्या बहने 07 दिवस तक रहने वाली है और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली हे
*जागरूक ओर सक्षम हिन्दू करे सहयोग*
एक जागरूक ओर सक्षम हिन्दू होने के नाते अपनी बहन बेटियो की व्यवस्था के सहयोग हेतु विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रान्त पेटलावद के द्वारा समस्त सनातनियो से आग्रह करते शहयोग कि अपील की है।