*श्री शत्रुहन्ता सूर्यमुखी मन्दिर हनुमानधाम रूपगड़ का भव्य आयोजन*,*तो नारीशक्ति दुर्गावाहिनी की विशाल समरसता कलश यात्रा*
*नवश्रंगारित सूर्यमुखी हनुमान मंदिर पर मांगल्य हवन,सामूहिक हनुमान चालीसा, नागरिक अभिनन्दन भव्य आतिशबाजी के साथ अन्नकूट प्रसादी*
*प्रसिद्ध संगीत साधक ओर गायक गुरमीतसिंह डंग देंगे सुमधुर भजनों कि प्रस्तुति*
(मनोज पुरोहीत)
पेटलावद। पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध श्री पूर्वमुखी/सूर्यमुखी हनुमानजी मन्दिर रूपगड़ भक्तो कि आस्था और विश्वास का प्रतीक है, यहाँ प्रतिदिन दूरदराज से भक्त सेवा,पूजन और दर्शन के लिये आते है वही शनिवार और मंगलवार को विशेष पूजा अर्चना, श्रंगार ओर महाआरती होती है ।
*नवश्रंगारित मन्दिर पर हो रहे अयोजन*
विदित हो कि पिछले समय से उक्त मन्दिर ओर आसपास की भूमि पर जीर्णोद्धार ओर नवनिर्माण किया गया है और अब उक्त 12 अप्रेल शनिवार हनुमान जयंती /हनुमान प्राकट्य दिवस पर उक्त नवश्रंगारित मन्दिर पर क़ई बड़े और भव्य आयोजन किये जा रहे है।
*श्री शत्रुहन्ता सूर्यमुखी मन्दिर समित्ति कर रही क़ई आयोजन*
अयोजनकर्ता श्री शत्रुहन्ता सूर्यमुखी मन्दिर हनुमान धाम रूपगड़ के तत्वावधान में हो रहे सम्पूर्ण आयोजन में मन्दिर पर 12 अप्रेल शनिवार को सुबह 4:30 बजे मांगल्य हवन ओर आरती विद्वान पंडित मनमीत शुक्ला के वैदिक मंत्रोच्चार होगा जिसके लाभार्थी श्री *आकाशजी चौहान* होंगे। वही सुबह 10 बजे से 02 बजे श्री अन्नकूट प्रसादी का आयोजन होगा ।
*नारीशक्ति दुर्गावाहिनी कि विशाल कलश यात्रा*
श्री अन्नकूट प्रसादी के पूर्व शक्ति दुर्गावाहिनी ओर समस्त महिला मंडल पेटलावद के द्वारा 12 अप्रेल सुबह 07 बजे शंकर मन्दिर से हनुमानगढ़ तक विशाल समरसता कलश यात्रा निकाली जावेगी ।
*भव्य भजन संध्या का होगा आयोजन*
वही शाम 06 बजे भव्य भजन संध्या का आगोजन भी किया जा रहा है ,जिसमे प्रसिद्ध संगीत साधक ओर भजन गायक गुरमीतसिंह डंग द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जावेगी ।
*होगा नागरिक अभिननन्दन*
रात्रि 09 बजे मन्दिर जीर्णोद्धार मे सहयोग करने वाले नागरिकों को समिति की ओर स्वागत करते हुए नागरिक अभिनन्दन किया जावेगा।
*सामूहिक हनुमान चालीसा ओर महाआरती ओर भव्य आतिशबाजी होगी*
ततपश्चात रात्रि 9:30 बजे सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ ओर 9:45 बजे बाबा की महाआरती ओर रात्रि 10 बजे भव्य आकर्षक आतिशबाजी कि जावेगी ।
*लेवे धर्म लाभ*
आयोजन समिति ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से इन समस्त आगोजन में पधारकर धर्म लाभ लेने कि अपील की है।