सुप्रसिद्ध बालाजी धाम गड़वाडिया में श्री राधा रसामृत कथा का हुआ भव्य आयोजन*

Breaking Ticker

सुप्रसिद्ध बालाजी धाम गड़वाडिया में श्री राधा रसामृत कथा का हुआ भव्य आयोजन*

 *सुप्रसिद्ध बालाजी धाम गड़वाडिया में श्री राधा रसामृत  कथा का हुआ भव्य आयोजन*

*नगर की बिटिया वैष्णवी भट्ट का  व्यासपीठ पर  हुआ भव्य स्वागत अभिन्नदन,नगर  हुआ गौरवान्वित*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद।हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओ की कोई कमी नही है,ओर इस क्षेत्र की प्रतिभाओं ने अपने उत्कर्ष कार्यों, से पूरे अंचल का नाम राष्ट्रिय अंतराष्ट्रीय स्तर तक गौरवान्वित किया हे ।


*वैष्णवी भट्ट ने बढ़ाया है नगर का गौरव*

नगर में पहली श्री राधा रसामृत कथा कर के पूरे अंचल को गौरवान्वित करने वाली क्षेत्र कि प्रथम महिला कथावाचक के रूप में अपनी पहचान बना चुकी  भट्ट परिवार की लाडली बिटिया सुश्री वैष्णवी भट्ट ने पुनः क्षेत्र और नगरवासियों को गौरवान्वित किया है। 


*बालाजी धाम में हुई श्री राधा रसामृत कथा*

रतलाम जिले के प्रसिद्ध बालाजी धाम गड़वाड़ीया धाम रावटी में परमपूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से  आयोजक

बालाजी धाम भक्तमंडल गड़वाडिया धाम के तत्वावधान मे  कथा  व्यास सुश्री वैष्णवी भट्ट के मुखारविंद से दो दिवसीय श्री राधा रसामृत कथा का भव्य  आयोजन सम्पन्न हुआ । उक्त कथा में व्यासपीठ से श्री राधा रसामृत कथा को सुनने दूरदराज से भक्त गण आये।


*हुआ स्वागत अभिनंदन*

व्यासपीठ को बालाजी धाम के परमपूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद मिला । वही व्यासपीठ ओर कथा व्यास वैष्णवी भट्ट का   पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन केबिनेट मंत्री हीरालाल पाटिदार ने सपरिवार ,सहित पूर्व केबिनेट मंत्री व पूर्व अध्य्क्ष महर्षि पतंजलि संस्क्रति संस्थान भरत जी बैरागी ने स्वागत ,वन्दन अभिननन्द करते हुऐ समानित किया ।  वही क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता , सामाजिक ,धार्मिक संस्थाओं  ने भी वैष्णवी भट्ट का स्वागत करते हुए श्री राधा रसामृत कथा का श्रवण करते हुए खूब सराहना की ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"