*नवागत प्रधान न्यायाधीश श्री वोरा ओर सिविल जज वर्ग-1 श्रीमती सोलंकी का हुआ स्वागत अभिनन्दन*
*अभिभाषक संघ पेटलावद ने किया गरिमामयी स्वागत समारोह आयोजित*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। अभिभाषक संघ पेटलावद सदैव अपने आयोजनों के लिये पहचाना जाना जाता है।
*03 जजों का हो गया है स्थान्तरण*
गत दिनों माननीय हाईकोर्ट के आदेश से पेटलावद कोर्ट में पदस्थ प्रधान न्यायाधीश एम एल पाटिदार का भोपाल और सिविल जज वर्ग 2 चिराग अरोरा ओर डा श्रीमती रुचि पटेरिया अरोरा का मन्दसौर स्थान्तरण होगया । जिनका गरिमामयी तरिके से वीदाई समारोह अभिभाषक संघ पेटलावद ने गत दिनो आयोजित किया था ।
*नवागत जजों का किया स्वागत*
वही के पेटलावद के समस्त अधिवक्ताओ ने अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित अध्य्क्ष अविनाश उपाध्याय के नेतृत्व में बुधबार को एक गरिमामयी आयोजन करते हुए पेटलावद में जबलपुर से ट्रांसफर होकर पधारे नवागत प्रधान न्यायाधीश श्री ओ पी वोरा ओर छिंदवाड़ा से ट्रांसफर होकर आयी सिविल जज वर्ग 1 श्रीमती नेहा मौर्य सौलंकी का स्वागत ,अभिननन्दन किया। इस अवसर सिविल जज वर्ग श्री एस एल भगोरा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
स्वागत समारोह के दौरान वरीष्ट अधिवक्ता विनोद पुरोहीत ओर राजेन्द्र चतुर्वेदी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर समस्त अधिवक्तागण ओर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।