पेटलावद के परीक्षित सोनी ने इंदौर में आयोजित चित्रकला एवं कलाकृति प्रदर्शनी में अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया*

Breaking Ticker

पेटलावद के परीक्षित सोनी ने इंदौर में आयोजित चित्रकला एवं कलाकृति प्रदर्शनी में अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया*

 *पेटलावद के परीक्षित सोनी ने इंदौर में आयोजित चित्रकला एवं कलाकृति प्रदर्शनी में अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया*

(मनोज पुरौहित)

पेटलावद। शासकीय ललित कला महाविद्यालय इंदौर द्वारा चित्रकला एवं कलाकृति प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, संस्थान द्वारा यह प्रदर्शनी संस्थान के विद्यार्थियों के लिए विनायक नाम से लगाई गई, जिसमे करीबन 100 युवा विद्यार्थी कलाकारों ने भगवान गणेंश के रूप, रंग, लीलाओं का अपनी कला के द्वारा प्रदर्शन किया।


उक्त आयोजित कार्यक्रम में संस्थान में अध्ययनरत पेटलावद नगर की उभरती प्रतिभा परीक्षित दिलीप कुमार सोनी ने आयोजित प्रदर्शनी में सहभागिता निभाकर *एब्सट्रेक्ट आर्ट*  के माध्यम से अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

एब्सट्रेक्ट आर्ट में स्टूडेंट परिक्षित  दिलीप कुमार सोनी ने एब्सट्रेक्ट मीडियम में कलाकृति तैयार की है। उन्होंने कैनवास पर सफेद के साथ येलो और व्हाइट कलर्स को मिक्स करते श्रीगणेश के दोबारा गज मुख लगाए जाने की कहानी को दर्शाता है। माता-पार्वती की करुणा और क्रोध को रंगों के माध्यम से दर्शाया गया।



यह एब्सट्रेक्ट पेंटिंग एक दृश्य के ऊपर आधरित है। जब शिव क्रोधित हो कर विनायक का सर धड़ से अलग कर देते है, इस कारण माता पार्वती अत्यंत क्रोधित हो कर रौद्र रुप धारण कर लेते है, जब विनायक जी पर हाथी का सर लगाकर उन्हें जीवित किया जाता है और वो अपनी माता पार्वती को पुकारते है तब श्री गजानन जी महाराज के कारण माता का क्रोध शांत हो जाता है और वो श्रृष्टि के विनाश से सभी को बचा लेते है।


चित्र कला के अतिरिक्त प्रदर्शनी में परींक्षित सोनी ने गत्तों के टुकड़ो से बनाए गए मन्दिर का द्वार और उसमें गणपति जी को दिखाया है।


इनकी इस उपलब्धि पर नगर के गणमान्य नागरिकों व इष्ट मित्रो द्वारा बधाई शुभकामनाएं दी गयी|

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"