(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। पेटलावद एसडीएम के रूप में आईं ए एस सुश्री तनुश्री मीणा ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है । उल्लेखनीय है कि पेटलावद के एसडीएम एवम आईएएस अनिल राठौर को शाशन द्वारा डिंडोरी का जिला पंचायत
सीईओ बनाया है । श्री राठौर के लगभग 02 वर्ष के सफल कार्यकाल के बाद । सुश्री तनुश्री मीणा ने पेटलावाद एसडीएम का प्रभार ग्रहण कर लिया है । प्रभार ग्रहण करते ही आगामी त्योहार के मद्देनजर तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल एसडीपीओ सौरभ ठाकुर , ओर थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर व पुलिस विभाग के कर्मचारियों साथ नगर में पैदल मार्च निकाला