आईएएस तनुश्री मीणा ने किया पेटलावाद एसडीएम का पदभार ग्रहण, त्योहार के मद्देनजर निकाला नगर में मार्च*

Breaking Ticker

आईएएस तनुश्री मीणा ने किया पेटलावाद एसडीएम का पदभार ग्रहण, त्योहार के मद्देनजर निकाला नगर में मार्च*


 *आईएएस तनुश्री मीणा ने किया पेटलावाद एसडीएम का पदभार ग्रहण, त्योहार के मद्देनजर निकाला नगर में मार्च*


(मनोज पुरौहित)


पेटलावद। पेटलावद एसडीएम  के रूप में  आईं ए एस सुश्री  तनुश्री  मीणा ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है । उल्लेखनीय है कि पेटलावद के एसडीएम एवम आईएएस अनिल राठौर को शाशन द्वारा डिंडोरी का जिला पंचायत


सीईओ बनाया है । श्री राठौर के लगभग 02 वर्ष के सफल कार्यकाल के बाद । सुश्री तनुश्री मीणा ने पेटलावाद एसडीएम का प्रभार ग्रहण कर लिया है । प्रभार ग्रहण करते ही आगामी त्योहार के मद्देनजर तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल  एसडीपीओ सौरभ ठाकुर , ओर थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर  व पुलिस विभाग के  कर्मचारियों साथ नगर में पैदल मार्च निकाला

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"