नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिह चौहान चुने गए मप्र राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशाशनिक सेवा) संघ के प्रदेश अध्य्क्ष*

Breaking Ticker

नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिह चौहान चुने गए मप्र राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशाशनिक सेवा) संघ के प्रदेश अध्य्क्ष*

 *नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिह चौहान चुने गए 

मप्र राजस्व अधिकारी  (कनिष्ठ प्रशाशनिक सेवा) संघ के प्रदेश अध्य्क्ष*

*मिल रही बधाई*


(मनोज पुरौहित)


पेटलावाद। 13 सितम्बर शुक्रवार को मप्र राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा) संघ  के चुनाव सम्पन्न हुए  जिसमें नायब तहसीलदार सदस्यों एवं प्रभारी तहसीलदार सदस्यों द्वारा ऑनलाइन वोटिंग के माध्यम से श्री धर्मेंद्र सिंह चौहान  नायब तहसीलदार इंदौर को मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ का अध्यक्ष चुना गया है। 


श्री धर्मेंद्र सिंह चौहान संघ के हितों एवं तहसीलदार कैडर की सुरक्षा हेतु इस निर्णय को सभी ने  स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्विरोध चुने गए । उल्लेखनीय है कि श्री धर्मेंद चौहान वर्तमान में इंदौर में पदस्थ है जिनके अध्य्क्ष बनने पर समस्त  प्रशासनिक अधिकारीयो ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"