नगर और क्षेत्र की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधा रक्षासूत्र*

Breaking Ticker

नगर और क्षेत्र की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधा रक्षासूत्र*

 *नगर और क्षेत्र की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधा रक्षासूत्र*

*फिजिक्स कोचिंग क्लास की छात्राओं ने हरवर्ष की तरह मनाया  राखी का त्योहार,किया पौधरोपण भी*

(मनोज पुरौहित)

पेटलावद। हमारे देश की रक्षा सीमा पर तैनात सेना के जवान करते है तो  और पूरे नगर और क्षेत्र की रक्षा पुलिस विभाग के कर्मचारी करते है । हमारे रक्षकों कि रक्षा और स्वस्थ तथा दीर्घायु की कामना के साथ पेटलावद पुलिस थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मियों  ओर अधिकारियों को  रक्षा बंधन के पावन पर्व 19 अगस्त को बहनों ने रक्षा सूत्र ओर राखी बांधी ओर मुंह मीठा करवाया ।


*पुलिस कर्मचारियों को बांधा रक्षासूत्र*

जी हाँ प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी फिजिक्स कोचिंग क्लासेस पेटलावद की छात्राओं द्वारा अपना रक्षाबंधन पर्व पुलिस थाना पेटलावद में पुलिस जवानों की सुनी कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधते हुए मनाया। 

*हुआ वृक्षारोपण का भी आयोजन


 कोचिंग की छात्राओं एवम कोचिंग संचालक महेन्द्र सिंह सोलंकी ने पुलिस जवानों के साथ पुलिस परिसर में वृक्षारोपण भी किया, साथ ही साथ आरक्षक मुकेश जी सोलंकी ने बालिकाओं को किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता की आवश्यकता पड़ने पर निश्चित ही सूचना करने की बात कही और मोबाइल के दुष्परिणाम के बारे में छात्राओं को समझाया


*इनकी रही उपस्थिति*

 इस अवसर परमहेंद्र सिंह सोलंकी, संचालक फिजिक्स कोचिंग क्लास,अमित कुमार शुक्ला, संचालक एमराल्ड स्कूल

राजेश पटेल, संचालक युवा कैरियर अकैडमी,महेंद्र हामड़, जिलाध्यक्ष किसान यूनियन.,बदादुर डामर सहित पेटलावद थाने पर पदस्थ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी  उपस्थित रहे,।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"