महाकाल दूर है जाना जरूर है, हर हर महादेव के जयकारों के साथ बोल बम कावड़ यात्रा आज से होगी प्रारम्भ , कावड़िये करेंगे महाकाल का जलाभिषेक*

Breaking Ticker

महाकाल दूर है जाना जरूर है, हर हर महादेव के जयकारों के साथ बोल बम कावड़ यात्रा आज से होगी प्रारम्भ , कावड़िये करेंगे महाकाल का जलाभिषेक*

 *महाकाल दूर है जाना जरूर है, हर हर महादेव के जयकारों के साथ बोल बम कावड़ यात्रा   आज से होगी प्रारम्भ , कावड़िये करेंगे महाकाल का जलाभिषेक*

*25 वे वर्ष निकाल कर कावड़ यात्रा होगा कीर्तिमान भी स्थापित*

 (मनोज पुरौहित)

पेटलावद।श्रावण  का शुभारंभ हो चुका है । और यह  मास बाबा भोलेनाथ के भक्तो  के लिए भक्ति ओर ,आस्था का महीना होता है।   अन्य दिनों के अलावा प्रत्येक सोमवार को नगर के विभिन्न शिवालयों में बाबा के भक्त अपनी  श्रधा ओर आराधना के साथ पूजन अर्चन कर रहे है । वही इस वर्ष कावड़ यात्रियो का जोष भी दुगुना है ।


*कीर्तिमान होगा स्थापित*

पेटलावद क्षेत्र में बाबा महाकाल उज्जैन तक की  कावड़ यात्रा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो से निकाली जाती है लेकिन क्षेत्र की सबसे पुरानी,  प्रसिद्ध कावड़ यात्रा संघ बोल बम कावड़ यात्रा इस बार 24  वर्ष पूरे करके निरन्तर 25   वे वर्ष में कावड़ यात्रा निकाल कर धार्मिक कीर्तिमान  स्थापित करने जा रही हे। 

*05 दिवस में पहुचेंगे उज्जैन*

बोल बम कावड़ यात्रा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष  भी दिनाक 03 अगस्त शनिवार   को अन्नतखेड़ी से प्रारम्भ होकर  विभिन  पड़ाव से गुजरते हुए 05 वे दिन 07 अगस्त   बुधवार  को बाबा महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन पहुचेगी जहाँ कावड़ यात्रियो द्वरा बाबा महाकाल  का जलाभिषेक किया जावेगा।

*तैयारी जोरों पर चल रही*

कावड़ यात्रा के सयोंजक संचालक  पंडित नन्दनजी दवे, ओर पंकज दवे  ओर  व्यवस्थापक विठल धानक ने जानकारी देते हुये बताया कि 25 वी कावड़ यात्रा आन्नतखेड़ी  से प्रारंभ होकर और उज्जैन तक पैदल पहुंचेगी जहां आगामी 07 अगस्त को भगवान महाकाल का जलाभिषेक कावड़ियों  के द्वारा किया जाएगा ।


*तैयारी जोरों पर*

कावड़ यात्रा मित्र मंडल अन्नतखेड़ी ने सभी धर्मप्रेमी जनता से इस कावड़ यात्रा में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है। यात्रा के सम्बंध में प्रचार प्रसार ओर एनाउंसमेंट आदि भी संघ के द्वारा करवाई जा रही है।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"