*संजय मालवी मित्र मण्डल ने किया केबिनेट मन्त्री नागरसिंह चोहान का स्वागत

Breaking Ticker

*संजय मालवी मित्र मण्डल ने किया केबिनेट मन्त्री नागरसिंह चोहान का स्वागत

 *संजय मालवी मित्र मण्डल ने किया केबिनेट मन्त्री नागरसिंह चोहान का स्वागत*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद।नगर में आयोजित एक धार्मिक आयोजन   कावड यात्रा में शिरकत करने के लिये अलीराजपुर के विधायक एवम  मप्र शाशन के कैबिनेट मन्त्री नागरसिंह चोहान विशेष रुप से पेटलावद पहुँचे ।

श्री चौहान का  श्रद्धांजलि चौक पर संजय मालवी मित्र मण्डल  द्वारा स्वागत किया गया। इस  मौके पर उपस्थित कैबिनेट मंत्री  नागरसिंह चौहान का  स्वागत पुष्पहार पहनाकर ओर अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत  किया गया।


*इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*

 आयोजन में महावीर समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष संजय व्होरा पप्पू भाई, उपाध्यक्ष चेतन कटकानी, सचिव विजय भंडारी के साथ  आशीष मेहता,  महेंद्र कोठारी , अभिषेक (पमपम) पटवा ,अंकित कटकानी ,अभय पालरेचा, आयुष मेहता प्रदीप राठौर ,अजय गरवाल ,भेरू देवदा मौजूद रहे।


 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"