*गुरु गोविंद दोऊ खड़े काकू लागू पाव बलिहारी गुरु आपको गोविंद दिया बताय , गुरुपूर्णिमा पर हो रहे भव्य आयोजन*
*सनातन सेवा आश्रम श्री रामदेवजी मन्दिर , श्री सरस्वती नन्दन स्वामी भजनाश्रम गुरुद्वारा पर होगा भंडारा यज्ञ ओर संकीर्तन*
*गायत्री शक्तिपीठ पर दो दिवसीय आयोजन दिप व पंचकुंडीय यज्ञ ,तो शिव साई मित्र मंडल भव्य शोभायात्रा के साथ महाप्रसादी का करेंगे वितरण*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। धर्म नगरी में आये दिन सामाजिक धार्मिक आयोजन होते रहते है । गुरु और शिष्य की महान परम्परा वाले इस देश मे प्रतिवर्ष गुरुपूर्णिमा का त्यौहार बडे ही धूमधाम से मनाया जाता हे,इसी क्रम में गुरुभक्तों कि आस्था और विस्वाश का प्रतीक व्रत त्योहार गुरुपूर्णिमा इस वर्ष 10 जुलाई गुरुवार को मनाया जा रहा है ।
*अयोजन की तैयारियों में जुटे भक्त*
आसाढ़ सुदी शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन हर साल कि तरह इस साल भी विभिन्न धार्मिक आयोजन नगर में होने जारहे है जिसकी तैयारियो को लगभग अंतिम स्वरूप देने में आयोजकगण लगे हुए है ।
*सनातन सेवा आश्रम व भक्त मण्डल*का अखंड कीर्तन ओर शोभायात्रा*
नगर के वार्ड 06 में स्थित प्रसिद्ध श्री रामदेवजी मन्दिर पर बाबा रामदेवजी एवम परमपूज्य श्री श्री1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री नर्सिहनन्दजी महाराज की कृपा से सनातन सेवा आश्रम (श्री रामदेवजी मन्दिर)और भक्त मण्डल के द्वारा 04 जूलाई को भड़ली नवमी पर सद्गुरु श्री नर्सिहनन्दजी (बापूजी) महाराज का जन्मोत्सव मनाते हुए 06 जुलाई से पँचदीवसिय अखंड संकीर्तन रात्रि 08 बजे करते हुई 10 जुलाई गुरुवार पूर्णिमा को विशाल शोभायात्रा ,महाआरती ओर भण्डारे का नगर के कुमकुम गॉर्डन में आयोजीत किया जाएगा ।
*शिव साईं मित्र मण्डल करेगा मा अन्नपूर्णा भंडारा का आयोजन*
वही नगर के पुराना बस स्टैंड पर विराजित भक्तो की आस्था के केंद्र श्री साईबाबा मन्दिर पर शिव साई मित्र मण्डल के द्वारा प्रतिवर्षर्नुसार सुबह 09 बजे विशाल कलश व शोभायात्रा ओर शाही सवारी के पश्चात 12 बजे महाआरती ओर अन्नपूर्णा भण्डारे का आयोजन जेन पंचायती भवन में आयोजित होगा।
*गायत्री शक्तिपीठ पर भी होगा विशेष आयोजन*
नगर के रायपुरिया रॉड पर स्थित मा गायत्री मन्दिर जो कि शक्तिपीठ के रूप में भक्तो द्वारा पूजित है पर भी दो दिवसीय आयोजन होने जा रहा है जिसमे 09 जुलाई बुधवार को सुबह 7 से शाम 7 बजे तक अखंड जाप पाठ, शाम 07 बजे संगीतमय दीपयज्ञ, ततपश्चात 10 जुलाई गुरुवार को सुबह 7 :30 बजे से पंचकुंडीय यज्ञ, संस्कार दीक्षा, 11 बजे महाआरती ओर महाप्रसादी का आयोजन गायत्री परिवार पेटलावद के द्वारा किया जाएग ।
*गुरुद्वारे में भी होगा भंडारा*
नगर के पम्पावती नदी के तट पर बने हुए अनन्त विभूषित श्री सरस्वतीनन्दन स्वामी भजनाआश्रम गुरुद्वारे में भी गुरुभक्तों के द्वारा 10 जुलाई को महाआरती महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा ।
*देवालयों में विशेष पूजा अर्चना*
वही नगर व आसपास के विभिन्न मंदिरों पर विशेष पूजा अर्चना ओर प्रसादी वितरण किया जावेगा। आयोजकगणो ने सभी धर्म प्रेमी जनता से धर्म लाभ लेने की अपील की है।