सावन माह के पहले दिन श्री साईं एकेडमी परवलिया के द्वारा पर्यावरण जागरूकता को लेकर किया पौधा रोपण

Breaking Ticker

सावन माह के पहले दिन श्री साईं एकेडमी परवलिया के द्वारा पर्यावरण जागरूकता को लेकर किया पौधा रोपण

 राजेश डामर परवलिया (थांदला )





साईं श्री एकेडमी परवलिया द्वारा सावन महीने के प्रथम

 दिवस पर संस्था के छात्र छात्रों द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा पेड़ लगाओ के नारे को बुलंद कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई संस्था के संचालक कोस्तुभ व्यास संचालिका विनीता व्यास प्राचार्य मोदी सर एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ के द्वारा छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा पेड़ लगाए गए एवं भविष्य में पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की शपथ ली गई पर्यावरण के प्रति जागरूकता को लेकर गांव वासियों द्वारा भी बच्चों के इस कार्य के सहराना की गई पर्यावरण प्रेमी डॉक्टर श्रवण पाटीदार द्वारा भी छात्र-छात्राओं को पौधे प्रदान किए गए उन्होंने विद्यालय के संचालक से चर्चा कर बताया पर्यावरण पर प्रति वृक्ष लगाओ को जवाबदारी से निभाते आ रहे हैं और लगभग उनके द्वारा इस वर्ष 2000 के आसपास वृक्ष लगा चुके हैं

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"