*नप की अनूठी ओर सराहनीय पहल
*नमस्ते दिवस पर स्वच्छता प्रहरियों का आत्मीय स्वागत*
*निकाय के द्वारा कर्मचारियों का स्वागत*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद:-आदिवासी अंचल झाबुआ जिले की नगर परिषद पेटलावद के द्वारा नमस्ते दिवस पर नगर परिषद पेटलावद के द्वारा निकाय के स्वच्छता प्रहरियों का आत्मीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । भास्त सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिकता मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देश एवं झाबुआ जिला कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में नगर परिषद पेटलावद के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में निकाय के
स्वच्छता प्रहरियों का हार फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती ललिता योगेश गामड़,पार्षद मुकेश परमार,वरिष्ठ नेता हेमंत भट्ट एवम मुख्य नगर पालिका अधिकारी अधिकारी आशा जितेन्द्र भण्डारी के द्वारा किया गया ।
इस मौके पर अध्यक्ष ललिता गामड़,हेमंत भट्ट,पार्षद मुकेश परमार ने संबोधित किया । अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़ द्वारा बताया गया कि आप कर्मचारियों से हमारा पेटलावद स्वच्छ व सुंदर है ।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जितेन्द्र भण्डारी ने बताया की उक्त योजना का उद्देश्य मेला धोने एवम कचरा संग्रहण करने वाले व्यक्तियों को स्वरोजगार से जोड़ना है तथा स्वच्छता कर्मियों के लिए सफाई एवं गरिमा को बढ़ाना है । हेमंत भट्ट द्वारा संबोधित किया गया कि निकाय के द्वारा समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों को स सम्मान मुख्य धारा से जोड़ना और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है । मुकेश परमार द्वारा भी संबोधित कर बताया गया कि नगर को स्वच्छ रखने की जवाबदेही निकाय के कर्मचारियों के साथ साथ हम प्रत्येक व्यक्ति व जनप्रतिनिधियों की भी है सीएमओ आशा भण्डारी ने बताया की निकाय के द्वारा आज ही लगभग 70 पुरुषों और महिलाओं का सम्मान किया गया था उन्हें नमस्ते दिवस योजना के बारे मे जानकारी दी गई ।इस मौके पर नगर परिषद के उपयंत्री दीपक वास्कले,बद्रीलाल शेपटा,सोनू,विनय व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।संचालन मुकेश सोलंकी द्वारा किया गया ।आभार शुभम देवड़ा द्वारा माना गया ।