कोटवार वर्दी घोटाला*... *मध्यप्रदेश के 38 हजार कोटवारों ने वर्दी की घटिया गुणवत्ता पर लगाए आरोप*.

Breaking Ticker

कोटवार वर्दी घोटाला*... *मध्यप्रदेश के 38 हजार कोटवारों ने वर्दी की घटिया गुणवत्ता पर लगाए आरोप*.

               *कोटवार वर्दी घोटाला*...

*मध्यप्रदेश के 38 हजार कोटवारों ने वर्दी की घटिया

                गुणवत्ता पर लगाए आरोप*.

मनोज उपाध्याय,राजेश डामर,,

एमपी के करीब 38 हजार कोटवार इस समय गहरे असंतोष में है प्रदेश सरकार द्वारा भेजी गई वर्दी की गुणवत्ता पर सवाल उठते हुवे उसे लेने से इनकार कर चुके है कोटवारों का आरोप है कि उन्हें जो रेडिमेट वर्दी दी जा रही है वह न केवल घटिया गुणवत्ता की है बल्कि उनके पद की गरिमा को भी ठेस पहुंचाने वाली है हल्का कपड़े के साथ ही बिना माप की सिर्फ एक सिलाई में सिली हुई वर्दी जोकर की पोशाक की तरह है जिसे पहनना असंभव है।

स्थानीय तहसील कार्यालय थांदला में आज सुबह से ही कोटवारों का जमावड़ा शुरू हो गया था तहसीलदार महोदय शुकदेव डावर को कोटवार संघ की और से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया 


ज्ञापन के माध्यम से संघ के अध्यक्ष रामसिंह चौहान ने बताया की उनको दी जाने वाली वर्दी में कोर्ट एवं शासन के नियमों की अनदेखी कर कोटवारों के खाते में राशि जमा करने के बजाय कोटवारों को को बिना माप की घटिया वर्दी उपलब्ध कराते हुए भ्रष्टाचार किया जा रहा है इस संबंध में मुख्य राजस्व आयुक्त द्वारा जारी आदेश को न्यायालय की अवमानना बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने का निवेदन कोटवारों ने अपने इस ज्ञापन में किया है।


*कोटवार संघ की प्रमुख मांगे* 

*वर्दी की घटिया गुणवत्ता को तुरंत वापस लेना*।

*राशी सीधी बैंक खातो में भेजी जाए*।

*कोटवारों की गरीमा और पेशेवर सम्मान की रक्षा हो* 

*पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए भ्रष्टाचार खत्म किया जाए*

इसके अलावा अन्य मांगो में 500/रूपये प्रतिवर्ष की वेतन वृद्धि, सेवा निवृति पर कोटवारों को को दी जाने वाली राशि रुपए 01 लाख की राशि प्रदान करने, पूर्व कोटवार के स्थान पर उसके परिवार के सदस्यों को ही अनिवार्य नियुक्ति दी जावे 

CUG सिम सेवा भूमि का मालिकाना हक देने, शहरी क्षेत्र में कोटवार का पद समाप्त न करने सम्बन्धी शासन के आदेशों को कड़ाई से पालन करने का निवेदन ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री से किया है वहीं चेतावनी भी दी है कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व अगर इन मांगो को नहीं माना गया तो राजधानी में प्रदेश स्तर पर आंदोलन के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकाल कर मुख्यमंत्री को तिरंगा भेंट किया जावेगा।

ज्ञापन में तहसील अध्यक्ष रामसिंह चौहान, नीलेश, बंशीलाल, संदीप, भवरसिंह, दिनेश सहित सैकड़ों कोटवार उपस्थित थे।

थांदला विकासखंड के कोटवारों द्वारा आज माननीय मुख्यमंत्रीजी के नाम से ज्ञापन दिया गया है जल्द ही मध्यप्रदेश शासन को ज्ञापन भेज दिया जावेगा 

                 *शुकदेव डावर 

तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालक मजिस्ट्रेट थांदला*

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"