*एक साथ 25 पटवारियों 02 आर आई और तहसीलदार का विदाई समारोह आयोजित कर पटवारी संघ पेटलावद ने रचा कीर्तिमान , हुआ गरिमामयी आयोजन*
*बुल्डोजरमेन तहसीलदार निगवाल ने अल्प समय मे किये बेहतरीन सरकार और जनहितैषी कार्य*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। पेटलावद पटवारी संघ ने एक गरिमामयी आयोजन करते हुए पेटलावद के तहसीलदार श्री हुक़ूमसिह निगवाल शहीत राजस्व विभाग के 25 पटवारियों ओर 02 राजस्व निरीक्षकों को एक साथ विदाई दि।
*साशन ने किये है थोकबंद तबादले*
इस वर्ष मप्र सरकार ने शाशन क़ई विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों थोक बंद तबादला सूची जारी करत्ते हुए स्थानातरण किये,जिनमे विशेष रूप से राजस्व विभाग प्रमुख है जिसमें ग्रह तहसील से जुड़े हुए पटवारियों को बड़ी संख्या में स्थानांतरित किया गया है । झाबुआ जिले की बात करे तो सबसे ज्यादा पेटलावद तहसील से 25 पटवारियों 02 राजस्व निरीक्षक शहित लगभग 02 वर्षों से पेटलावद तहसीलदार के पद पर पदस्थ तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल का स्थानांतरण राणापुर किया गया है।
*पटवारी संघ ने किया गरिमामयी आयोजन*
पेटलावद पटवारी संघ सदैव अपने अधिकारियों ओर कर्मचारियों के साथ गरिमामयी आयोजन के लिये पूरे सम्भाग ओर प्रदेश में अपनी विशेष पहचान रखता है ।
*सम्मानित कर भेंट किया स्मृति चिन्ह,उज्ज्वल भविष्य की दि शुभकामनाएं*
इसी क्रम में शनिवार को पेटलावद पटवारी संघ ने माँ भद्रकाली माताजी मन्दिर पर एक गरिमामयी आयोजन करते हुए स्थानांतरित हुए तहसीलदार हुक़ूमसिंह निगवाल सहित राजस्व निरीक्षक अनिल किराड़े,करण वसारी,भगवानलाल पाटीदार,नईम खान,मलसिंह डावर,ईश्वरलाल पाटीदार,यश रामावत,श्यामपाल सिंह चन्द्रावत, रामसिंह डामर,रजनी डावर, राजेन्द्रसिंह भुरीया,भवरसिंह गुण्डिया,ठाकुरसिंह भुरीया,रफिक पठान,दुलेसिह निनामा,सुनील जमरा,गगन्दीप उइके,वेलसिह भुरीया,परेश बामनिया,सुमित सोलंकी,दिपक वास्केल,राजेन्द्र परिहार,कमलेश चौहान,संजय चौहान ,संदीप निगवाल,धुमसिह अलावा ,नीलेश परमार को शाल, श्रीफल भेंटकर ,पुष्पहार पहनाकर साफा बांधकर ओर स्मृति चिन्ह भेंटकर विदाई देते हुए इनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।
*बुलडोजर मेन ने कम समय मे किया है कीर्तिमान स्थापित*
उलेखनीय हेकि लगभग 02 वर्ष के अल्प कार्यकाल में तहसीलदार हुक़ूमसीह निगवाल ने न सिर्फ पेटलावद तहसील ने राजस्व प्रकरणों का निपटारे, राजस्व महाअभियान ,नक्शा नक्शा रिकार्ड सुधार, राजस्व कि वसूली, जनसुनवाई, आदि कार्यो मे प्रदेश स्तर तक उत्कर्ष कार्य करते हुए शाशन कि योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन किया बल्कि सरकारी राजस्व ,वन विभाग मंदिरों की जमीनो पर किये हुए अतिक्रमणों को हटाकर जनहितैषी कार्य किये बुलडोजर मेन के नाम से प्रख्यात तहसीलदार निगवाल ने पेटलावद क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी हे।
*इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*
इस अवसर नायब तहसीलदार अंकिता भिड़े, समस्त पटवारीगण, तहसील ओर एसडीएम कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण मोजूद रहे।