स्वच्छता सर्वेक्षण में पेटलावद ने मारी बाजी,राष्ट्रीय स्तर पर बनाया 126वा स्थान,आदिवासी अंचल में जागरूकता अभियान बना सार्थक*

Breaking Ticker

स्वच्छता सर्वेक्षण में पेटलावद ने मारी बाजी,राष्ट्रीय स्तर पर बनाया 126वा स्थान,आदिवासी अंचल में जागरूकता अभियान बना सार्थक*

 *स्वच्छता सर्वेक्षण में पेटलावद ने मारी बाजी,राष्ट्रीय स्तर पर बनाया 126वा स्थान,आदिवासी अंचल में जागरूकता अभियान बना सार्थक*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद:-स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में आदिवासी अंचल झाबुआ जिले की नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर की स्वच्छता रैंकिंग में 126  वा स्थान बनाने हुए जिले ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश में अपना स्थान बनाने में सफल रही है । स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने पर नगर परिषद पेटलावद की अध्यक्ष श्रीमती ललिता योगेश गामड़ एवं उपाध्यक्ष श्रीमती किरण संजय कहार ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जितेन्द्र भण्डारी व निकाय के स्वच्छता प्रभारी 


 शुभम देवड़ा,कैलाश व समस्त स्वच्छता कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएँ दी है ।

       मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जितेन्द्र भण्डारी ने बताया की स्वच्छता अभियान को लेकर नगर परिषद के द्वारा प्रतिदिन जागरूकता अभियान चलाया जा कर आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक



किया जा रहा था,जिसके साथ ही प्रतिदिन नगर में नाले नालिया की सफाई की जा रही थी । माननीय मंत्री एवं स्थानीय विधायक सुश्री  निर्मला भूरिया जी एवं झाबुआ कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना के मार्गदर्शन में वर्षभर स्वच्छता को लेकर अलग अलग अभियान चलाया जा रहा था 

टीम नेटवर्किंग बना सफलता का सोत्र:-कम संसाधन के बावजूद स्वच्छतअभियान में सफलता हासिल करना कठिन कार्य दिखाई देताहै मुख्य  नगर पालिका अधिकारी आशा जितेन्द्र भण्डारी ने बताया की निकाय में कर्मचारियों की संख्या कम होने के बावजूद आम नागरिकों एवं टीम नगर परिषद पेटलावद  के प्रयासों से यह कार्य पूरा किया गया और रैंकिंग में हमे स्थान मिला है ।हमारा प्रयास रहेगा की हम स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें और नगर को और अधिक स्वच्छ बनाए ।निकाय के द्वारा ओडीएफ प्लस में भी बेहतर कार्य करे











 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"