प्रधान न्यायाधीश ओपी वोरा ने न्यायालय परिसर में किया शिशु कक्ष का उदघाटन*

Breaking Ticker

प्रधान न्यायाधीश ओपी वोरा ने न्यायालय परिसर में किया शिशु कक्ष का उदघाटन*

 *प्रधान न्यायाधीश ओपी  वोरा ने न्यायालय परिसर में  किया शिशु कक्ष का उदघाटन*

*पेटलावद कोर्ट परिसर  की  सुविधाओं में जुड़ा एक ओर अध्याय 

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। न्यायालय परिसर पेटलावद में  शनिवार को नया ओर स्वर्णिम अद्ययाय जुड़ गया ।


*नेशनल लोक अदालत हुई अयोजीत*

आज दिनांक 10 मई  2025     शनिवार के दिन नेशनल लोक  अदालत का आयोजन किया गया लोक अदालत का माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण ओर पूजन विधिवत  तरीके से करते हुए नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया ।


*शिशु कक्ष का हुआ उदघाटन*

नेशनल लोक अदालत के शुभारम्भ के  साथ ही -साथ  प्रधान न्यायाधीश विधी सक्सेना के मार्गदर्शन में न्यायालय परिसर में  शिशु कक्ष  का उद्घाटन भी  किया  गया उ क्त शिशु कक्ष का उद्घाटन  प्रधान  न्यायाधीश पेटलावद   ओम प्रकाश बोहरा साहब की अध्यक्षता में   सिविल जज  कनिष्ठ खण्ड श्रीमती नेहा मौर्य सोलंकी साहब एवं सिविल जज वर्ग वरीष्ट खण्ड  सोहनलाल भगोरा साहब तथा अधिवक्ता संघ  अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय   के द्वारा  विधि विधान से उक्त शिशु कक्ष का उदघाटन  किया गया।



*इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*

 इन अवसर पर न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण  सीएमओ आशा भण्डारी, , एडवोकेट अनिल देवड़ा, अमृतलाल वोरा, रूपम पटवा,लक्ष्मीनारायण वैरागी,   ,मनोहरसिह डोडिया ,मनीष गवली, संजय राठौर, चिरायु मोनन्त, राजेश यादव,   मोहसिन मंसूरी ,कमलेश प्रजापत आदि अधिवक्ता  एवं अन्य विभाग से आए कर्मचारी व बड़ी संख्या में पक्षकार उपस्थित थे।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"