होनहार प्रतिभा विधान वीरेंद्र काग ने प्रथम प्रयास में यूजी कि परीक्षा की उत्तीर्ण*

Breaking Ticker

होनहार प्रतिभा विधान वीरेंद्र काग ने प्रथम प्रयास में यूजी कि परीक्षा की उत्तीर्ण*

 *होनहार प्रतिभा विधान वीरेंद्र काग ने प्रथम प्रयास में  यूजी कि परीक्षा की  उत्तीर्ण*

*नगर और समाज का बढ़ाया गौरव, मिल रही बधाई*

(मनोज पुरौहित)

पेटलावद। हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओ की कोई कमी नही है ,यहां के होनहार प्रतिभाओ ने अपनी काबिलियत के दम पर  देश विदेश तक क्षेत्र का नाम  रोशन किया है ।

*कि  प्रथम प्रयास में  परीक्षा उत्तीर्ण*


जी हाँ फिर से ऐसा ही एक सुव्सर आया है , नगर के सिर्वी मोहल्ला निवासी विधान काग ने प्रथम प्रयास में ही यूजी नीट (UG NEET)  परीक्षा को कोलिफाई  करते हुए एमबीबीएस के क्षेत्र में प्रवेश के अपने रास्ते को साफ किया है ।उल्लेखनीय है कि 

विधान काग नगर के श्री विरेन्द्रजी काग,(सीरवी)  के सुपुत्र है ।जिन्होंने  मध्यप्रदेश  यूजी नीट  2023 -24 की परीक्षा प्रथम प्रयास में  उत्तीर्ण की है । नगर और  समाज की इस  होनहार प्रतिभा विधान काग ने इस मुकाम को हासिल कर परिवार,समाज और पेटलावद का नाम रोशन किया।विधान काग की इस उपलब्धि पर परिवारजनों में हर्ष है । वही समाजजनों ओर नगरवासियों सहित ईष्ट मित्रो ने विधान काग को  हार्दिक बधाई  शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए  उनके उज्ज्वल  भविष्य की शुभकामनाएं दी है ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"