आईमाता जी मंदिर ट्रस्ट उज्जैन के अध्यक्ष बने भगवानसिंह चौहान*

Breaking Ticker

आईमाता जी मंदिर ट्रस्ट उज्जैन के अध्यक्ष बने भगवानसिंह चौहान*

 *आईमाता जी मंदिर ट्रस्ट उज्जैन के अध्यक्ष बने भगवानसिंह चौहान*

*सीरवी समाजजन सहित नगरवासियों का बढ़ाया*

(मनोज पुरोहित)


पेटलावद। श्री नवदुर्गा योगमाया, आईमाता जी मंदिर ट्रस्ट उज्जैन के अध्यक्ष के पद पर पेटलावद के भगवान सिंह चौहान निर्विरोध चुने गए। बीते दिनों पेटलावद सिर्वी समाज की धर्मशाला में हुई बेठक के दौरान पेटलावद से क्षत्रिय सिर्वी समाज द्वारा भगवानसिंह चौहान को सर्व सहमति से झाबुआ जिले से अपना एक उम्मीदवार तय किया गया था। वही अलग-अलग स्थानों से अध्यक्ष पद हेतु 10 दावेदारों ने अपने दावेदारी जताई थी। इस बीच आज सर्व सहमति से पेटलावद निवासी सिर्वी समाज के वरिष्ठ भगवानसिंह चौहान को अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। जिससे पेटलावद क्षेत्र में समाज जनों में उत्साह देखा जा रहा है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष भगवानसिंह चौहान ने समाजजनों को आश्वस्त किया है कि आपके द्वारा मुझे यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव ना करते हुए समाज को एकजुट कर आगे ले जाने का हर संभव प्रयास करूंगा ओर समाज के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।


*बढ़ाया नगर का गौरव*

उल्लेखनीय है कि श्री चौहान सामाजिक धार्मिक कार्यो में हमेशा अग्रणी होकर पूरे नंगर व आसपास के क्षेत्र में  लोकप्रिय ओर मधुर वव्यवहार कुशल है जिनके अध्य्क्ष बनने  से न सिर्फ सिर्वी समाज का गौरव बड़ा है बलिक धार्मिक नगरी उज्जेन के में सिर्वी समाज कि आईमाता ट्रस्ट के अध्य्क्ष बनने से नगर के गौरव में भी बढ़ोतरी हुई है  श्री चौहान को लगातार बधाइयों का ताता लगा हुआ है ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"