गुजरात पुलिस की बड़ी कार्यवाही में धराये थांदला के युवकों को बनाया आरोपी मुकदमा दर्ज*

Breaking Ticker

गुजरात पुलिस की बड़ी कार्यवाही में धराये थांदला के युवकों को बनाया आरोपी मुकदमा दर्ज*

 *गुजरात पुलिस  की बड़ी कार्यवाही में धराये   थांदला के युवकों को बनाया आरोपी मुकदमा दर्ज*

*वाहन चेकिंग के दौरान पकडा पिस्टल , सोना, चांदी, नगदी मोबाइल*

डेस्क,

झाबुआ ,, गुजरात के सेवलिय्या खेड़ा क्षेत्र की पुलिस ने गत दिनों बड़ी कार्यवाही करते हुए थांदला क्षेत्र के दो युवकों को गिरफ्तार किया है ।


                    *ये है मामला*


*गुजरात  पुलिस उपनिरीक्षक एम एच रावल* ने जानकारी देते हुए बताया कि  31 दिसंबर की वाहन  चेकिंग में खेड़ा पुलिस को देर रात बड़ी सफलता मिली है । प्रप्त जानकारी अनुसार  इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर महाराज मुवाला चेक पोस्ट पर पकड़ी गई पिस्टल

वाहन चेकिंग के दौरान जीप कंपास कार से 1 पिस्टल सहित 9 जिंदा कारतूस जब्त।  करने के अलावा  सोने की चेन, अंगुटी, चांदी की कड़ी, भारतिय करेंसी के नोट सेवालिया पुलिस ने कार सहित दोनों   से 

9,36,500 का कीमती सामान पुलिस ने पकड़ा है। दोनो झाबुआ से अहमदाबाद जा रहे थें


      *इन धाराओं में हुआ मामल दर्ज*


पुलिस ने इनके विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1),(ए) ,25 (1-2) ,25(1 -के)  तहत मामला दर्ज किया है।

     *भाजपा  के नेता से जुड रहे तार*

 साथ ही दोनो युवक भाजपा के युवा मोर्चे से जुड़े हुए बताए जा रहे हे सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार आरोपी   भाजपा के नेता का रिश्तेदार भी है।


जल्द पूरा मामला वीडियो खबर के साथ पब्लिक वॉइस न्यूज पर

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"