लोक अदालत के प्रचार रथ को हरी झंडी देकर किया रवाना* *एडीजे पाटिदार ,जज अरोरा सहित अभिभाषक कर रहे सतत प्रयास*

Breaking Ticker

लोक अदालत के प्रचार रथ को हरी झंडी देकर किया रवाना* *एडीजे पाटिदार ,जज अरोरा सहित अभिभाषक कर रहे सतत प्रयास*

 



 

 *लोक अदालत के प्रचार रथ को हरी झंडी देकर किया रवाना*

*एडीजे पाटिदार ,जज अरोरा सहित अभिभाषक कर रहे सतत प्रयास*

(मनोज पुरौहित)

पेटलावद,,  माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के निर्देश पर आगामी 9 दिसंबर शनिवार को पूरे मध्य प्रदेश में नेशनल लोक अदालत  का आयोजन किया जाना है ।

*सतत प्रयासरत है जज ओर अधिवक्ता*

नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक पक्षकार आपसी समझौते के आधार पर अपने प्रकरणों का निपटारा कर सके इसके लिए लगातार प्रयास अभिभाषको एवं जजों के द्वारा किए जा रहे हैं ।


            *प्रचार रथ किया रवाना*

नेशनल लोक अदालत के आयोजन को लेकर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो सके इसके लिए बुधवार को पेटलावद कोर्ट परिसर में  जिला जज मनोहरलाल पाटीदार ,सिविल जज वर्ग दो चिराग अरोड़ा ,एवं रुचि पटेरिया अरोड़ा के द्वारा प्रचार वाहन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

                     *ये रहे उपस्थित*

इस अवसर पर पेटलावद अभिभाषक संघ के अध्य्क्ष अनिल देवड़ा,सचिव बलदेवसिंह राठौर,  कैलाश चौधरी,  राहिल रजा मंसूरी,अविनाश उपाध्याय,मनोज पुरौहित, लक्ष्मीनारायण बैरागी,  राजेश यादव , नन्दलाल गामड़ , जितेन्द्र जायसवाल, देवीसिंह बामनिया, ईश्वर परमार  मोहसिन रजा मंसूरी,, संजय भायल, कमलेश प्रजापत, आशीष परमार ,मीरा चौधरी, सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"