, 354 कर्मचारियों ने किया मताधिकार का प्रयोग, पोस्ट बैलेट द्वारा अपना मतदान किया थांदला,,,विधानसभा निर्वाचन 2023 के को लेकर प्रशासन अलर्ट है इसी के चलते थांदला विधानसभा के रिटेनिंग ऑफिसर तरुण जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि थांदला विधानसभा के कर्मचारी दल द्वारा अपना मत का उपयोग किया गया जिसके चलते 354 कर्मचारियों ने अपना मत डाक मत पत्र के रूप में जिन-जिन कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी है सभी ने अपना मताधिकार का
उपयोग किया साथ ही बताया की मतदाताओं को बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा घर-घर पर्ची बांटने का काम सोमवार से शुरू कर दिया गया है। लेकिन इस बार यह पर्ची केवल मतदाता सूची में कौन से नंबर पर नाम है इसके तक ही सीमित रहेगी। मतदान के लिए उसे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज एपिक कार्ड, आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक की पासबुक किसी एक फोटो युक्त दस्तावेज को बताने पर ही वह अपना मतदान कर सकेगा। यह दस्तावेज ना ले जाने पर उसे मतदान नहीं करने दिया जाएगा।
कल 6/11/23 को थांदला विधानसभा के 354कर्मचारियों ने पोस्ट बैलेट द्वारा अपना मतदान किया।